Advertisment

किसानों ने कृषि मंत्री से की मुलाकात, कृषि कानून में ये संशोधन करने की दी सलाह

Farmers Protest: हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार व अन्य राज्यों के किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

author-image
Deepak Pandey
New Update
farmers meet tomar

किसानों ने कृषि मंत्री से की मुलाकात( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Farmers Protest: केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली आने वाले कई रास्ते सोमवार को भी बंद रहे. इसे लेकर हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार व अन्य राज्यों के किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इस दौरान किसानों ने उन्हें भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को कुछ संशोधन के साथ लागू रखने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया और इस संबंध में कृषि भवन में बैठक में विस्तृत चर्चा की.

Advertisment

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए कृषि कानून पर कृषि मंत्री और गृह मंत्री लगातार चर्चा कर रहे हैं. अगले दौर की चर्चा भी जल्द ही होगी. मुझे उम्मीद है कि पहले बातचीत के लिए आई 40 यूनियनें भी अगले दौर की वार्ता में शामिल होंगी, जिसमें एक निष्कर्ष निकलेगा.

किसान आंदोलन : दिल्ली आने वाले कई रास्ते बंद, पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग चुनने को कहा

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली आने वाले कई रास्ते सोमवार को भी बंद रहे. इसके मद्देनजर दिल्ली की यातायात पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बंद रास्तों की जानकारी दी और उन्हें परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने का परामर्श दिया. केंद्र द्वारा सितंबर में लागू कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली के सिंघू, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा सीमा) पर दो हफ्तों से डेरा डाले हुए हैं.

यातायात पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सभोली और मंगेश सीमाएं बंद हैं, इसलिए यात्री वैकल्पिक लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल नाका बार्डर के रास्ते आवागमन करें. मुकर्बा और जीटी करनाल रोड पर मार्ग बदला गया है. यात्री बाहरी रिंग रोड और एनएच-44 से बचें. 

दिल्ली यातायात पुलिस ने कई ट्वीट कर बताया कि गाजियाबाद से दिल्ली आने वालों के लिए गाजीपुर बॉर्डर किसानों के प्रदर्शन की वजह से बंद रहेगा, इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अप्सरा और भोपरा बॉर्डर के वैकल्पिक रास्तों को चुने. उल्लेखनीय है कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान नेता सोमवार को एक दिन का अनशन कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

farmers-protest new-agriculture-law farmer meet narendra singh tomar dushyant chautala
Advertisment