Farmers Protest: नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. इस कड़ाके की ठंड में बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. इसी दौरान टिकरी बॉर्डर पर हो रहे आंदोलन में शामिल एक और बुजुर्ग किसान धन्ना सिंह ने दम तोड़ दिया है. इससे पहले भी कइयों किसानों की मौत हो चुकी है.
वहीं, कृषि कानून (Agriculture Bill) को लेकर किसान संगठनों की आपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गठित की गई कमेटी पर उठ रहे सवालों पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कमेटी का काम किसानों की समस्याओं का समाधान निकालना है. कमेटी बिल की संवैधानिकता तय नहीं करेगी, ऐसे में किसानों को कमेटी से सामने अपनी बातें रखनी चाहिए.
/newsnation/media/post_attachments/ee6212103278b01c2c40971d561b959a1f4c2edcf0301dfb5acaf7c43b8f983b.jpg)
ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई के दौरान साफ कर दिया कि 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली पर पुलिस खुद फैसला ले. दिल्ली की सीमा में कौन आएगा और कौन नहीं यह देखना पुलिस का काम है. सीजेआई ने कहा कि इसमें कोर्ट के दखल की ज़रूरत नहीं है. हम इसको लेकर कोई आदेश पास नहीं करेंगे. आज हुई सुनवाई में प्रशांत भूषण और दुष्यन्त दवे भी उन किसान संगठनों की ओर से पेश हुए जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआत में पक्षकार बनाया था.
Source : News Nation Bureau