सिंघु बॉर्डर पर बोले किसान, आंदोलन पकड़ रहा है तेजी

केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 22वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Farmer Protest

LIVE: चिल्ला बॉर्डर पर हंगामा, रास्ता बंद कर किसानों से पुलिस की झड़प( Photo Credit : फाइल फोटो)

केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 22वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे, आंदोलन चलता रहेगा. जबकि सरकार कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है. हालांकि सरकार की ओर से कानूनों में संशोधन किए जाने की भरोसा दिया गया है. बावजूद इसके किसान अपनी जिद पर अड़े हैं. किसान आंदोलन के चलते सड़कें बंद होने से आम लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Supreme Court kisan-andolan farmers-protest सुप्रीम कोर्ट Delhi kisan protest किसान आंदोलन
      
Advertisment