किसान आंदोलन : एक और अन्नदाता की मौत, अभी तक 5 किसानों की गईं जान

जाब के बठिंडा के अमरगढ़ गांव के रहने वाले थे. 13 फरवरी, 2024 से वह खनौरी बॉर्डर पर रह रहे थे. दर्शन सिंह के परिवार के पास 8 एकड़ की जमीन है.

जाब के बठिंडा के अमरगढ़ गांव के रहने वाले थे. 13 फरवरी, 2024 से वह खनौरी बॉर्डर पर रह रहे थे. दर्शन सिंह के परिवार के पास 8 एकड़ की जमीन है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
farmers

किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Farmers Protest: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में एक और अन्नदाता की मौत हो गई. दिल्ली चलो मार्च के बैनर तले किसानों के प्रदर्शन में होने वाली यह 5वीं मौत है. शुक्रवार (23 फरवरी) को एक अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हुई. बताया जा रहा है दिल का दौड़ा पड़ने से दर्शन सिंह की मौत हुई. मृतक की पहचान 62 साल के दर्शन सिंह के रूप में हुई है. वह पंजाब के बठिंडा के अमरगढ़ गांव के रहने वाले थे. 13 फरवरी, 2024 से वह खनौरी बॉर्डर पर रह रहे थे. दर्शन सिंह के परिवार के पास 8 एकड़ की जमीन है. हाल ही में दर्शन सिंह ने अपने बेटे की शादी की थी. 
 किसानों के नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया, "आज खनौरी बॉर्डर दर्शन सिंह नाम के किसान की मौत हो गई.  दर्शन सिंह की शहीदी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. पहले शहीद हुए तीन किसानों को जो मुआवजे की रकम दी गई, उन्हें भी वही दी जाए."

Advertisment

Source : News Nation Bureau

farmers-protest farmers-protest-in-delhi punjab-farmers-protest Farmers Movement Farmers Movement In Delhi farmers protest during die one farmer
      
Advertisment