अमेठी में राहुल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, जमीन वापसी की मांग

गौरीगंज के कौहार स्थित सम्राट साइकिल फैक्ट्री के बाहर किसानों ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर ली गई जमीन को वापस करने की मांग की।

गौरीगंज के कौहार स्थित सम्राट साइकिल फैक्ट्री के बाहर किसानों ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर ली गई जमीन को वापस करने की मांग की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अमेठी में राहुल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, जमीन वापसी की मांग

अमेठी में राहुल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के दो दिन बाद राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसान उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरीगंज के कौहार स्थित सम्राट साइकिल फैक्ट्री के बाहर किसानों ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया।

Advertisment

किसानों का आरोप है कि उनसे राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर जो जमीन ली गई थी, उन्हें वापस मिलनी चाहिए।

प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि अगर जमीन वापस नहीं मिलती है तो उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए। वरना उस स्थान पर बनी इमारत को वो ढहा देंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: 'विकास' गायब, औरंगजेब, अयोध्या, अफजल, पाक की वजह से भी याद किया जाएगा चुनाव

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि उनकी जमीन राहुल गांधी के ट्रस्ट राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के कब्जे में है।

किसानों ने कहा कि यदि राहुल गांधी सचमुच किसानों के हितैषी हैं तो किसानों को उनकी जमीन वापस करें।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर जमकर सवाल उठाए। इसके जवाब में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल पर अमेठी के विकास को लेकर जमकर निशाना साधा था।

और पढ़ें: मोदी को याद आई गुजराती 'अस्मिता', कांग्रेस का वापसी का दावा

Source : News Nation Bureau

Farmers protest against Rahul Gandhi Amethi
Advertisment