/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/08/farmers-12.jpg)
किसान नेता हनन मोल्लाह( Photo Credit : ट्विटर ANI)
गृह मंत्री अमित शाह के साथ चल रही किसानों की मीटिंग खत्म हो गई है. मीटिंग में अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. किसानों ने तीनों बिलों को रद्द करवाने की मांग दोहराई. सरकार ने संशोधन करने का प्रस्ताव दोहराया. लिखित में सरकरा अपना प्रस्ताव अब किसानों को देगी. किसान संयुक्त किसान मोर्चा में उस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. वहीं सरकार के साथ आज बैठक नहीं होगी.
The Government is not ready to take back the farm laws: Hannan Mollah, General Secretary, All India Kisan Sabha https://t.co/APu8ws5eWS
— ANI (@ANI) December 8, 2020
बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता हनन मोल्लाह ने कहा कि सरकार के साथ आज मीटिंग नहीं होगी. सबसे पहले मीटिंग से निकले हैं, बाक़ी अंदर हैं. कल 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग होगी. हनन ने कहा कि सरकार अपने पत्र में संशोधन ही देने वाली है जो हमें स्वीकार नहीं है. बताया कि कल की बैठक में सरकार ने साफ कर दिया है कि बिल वापस लेना संभव नहीं है. सरकार की तरफ से जो कुछ किया जा सकता है उस बारे में एक लिखित प्रस्ताव आज किसान नेताओं को सुबह दिया जाएगा.
इस प्रस्ताव के आधार पर सभी किसान नेता प्रतिनिधि अपनी कमेटी में चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय होगी. मुल्लाह का कहना था कि सरकार जब तक लिखित में बिल वापस लेने का आश्वासन नहीं देती, तब तक अगली बैठक में आने का कोई प्रश्न नहीं उठता. इस मीटिंग से पहले सरकार अपना लिखित प्रस्ताव पत्र किसानों को दे देगी.
Source : News Nation Bureau