Advertisment

किसान, केंद्र और सुप्रीम कोर्ट- क्या निकलेगा समाधान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मोदी सरकार की ओर से पास किए गए तीनों कृषि कानून के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया. साथ ही इस मामले का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

मोदी सरकार की ओर से पास किए गए तीनों कृषि कानून के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया. साथ ही इस मामले का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. इस कमेटी में कुल 4 लोग शामिल होंगे. यह कमेटी मामले की मध्यस्थता नहीं, बल्कि समाधान निकालने का प्रयास करेगी. किसान, केंद्र और सुप्रीम कोर्ट- क्या निकलेगा समाधान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • हम सुप्रीम कोर्ट की मंशा का अनुपालन करेंगे : डॉ सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • आपतकाल के दौरान भी किसी ने 15 अगस्त और 26 जनवरी को प्रदर्शन नहीं किया था : डॉ सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • संसद और कोर्ट को भी नहीं मानते : डॉ सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • इन्होंने कमेटी के सदस्यों पर सवाल उठाया : डॉ सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • कांग्रेस का ऐतिहासिक ही नहीं, भूगोल भी बदल जाता है : डॉ सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • कमेटी कांग्रेस के कार्यकाल में बनी थी : डॉ सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • प्वाइंट पर चर्चा होगी, इसलिए कमेटी के सामने ये लोग नहीं जाना चाहते हैं : रमनिक मान, किसान 
  • कांग्रेस आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रश्नचिह्न लगा रही है : रमनिक मान, किसान 
  • कमेटी सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी : रमनिक मान, किसान 
  • आप लोग कांग्रेस को कबतक कोसते रहेंगे : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सरकार किसान आंदोलन को गुमराह कर रही है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • क्या किसी ने कहा है कि बिना एमएसपी के कानून लेकर आइये : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • कृषि कानून के पक्ष में एक भी जगह धरना क्यों नहीं हुआ : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आपको अन्नदाताओं के साथ इस तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए, इस मामले में पीएम मोदी ने एक भी शब्द नहीं कहा : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • 60 किसानों की जान जा चुकी है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • हम तन मन धन पूरी तरह से किसानों के साथ खड़े हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, किसान भी भरोसा नहीं कर रहे हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सुप्रीम कोर्ट को कमेटी के लिए चारों सदस्यों का नाम किसने दिया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आपके कानून को किसान नहीं मान रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर किसान कमेटी के पास नहीं जाएंगे तो कमेटी किसानों के पास चले जाएगी : डॉ एपी सिंह, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • समस्या का समाधान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट चिंतित : डॉ एपी सिंह, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • इस मामले को लेकर सभी गंभीर है : डॉ एपी सिंह, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • मोदी सरकार के लिए ये पल कांटे भरे पल हैं : डॉ एपी सिंह, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • हमने संसद और सप्रीम कोर्ट पर विश्वास किया, लेकिन संसद ने हमपर विश्वास नहीं किया : जसकरन सिंह, अध्यक्ष, किसान यूनियन, अमृतसर
  • सुप्रीम कोर्ट को तीनों कानूनों का रद्द करना चाहिए : जसकरन सिंह, अध्यक्ष, किसान यूनियन, अमृतसर
  • कमेटी के चारों सदस्य कौन हैं : जसकरन सिंह, अध्यक्ष, किसान यूनियन, अमृतसर
  • सुप्रीम कोर्ट ने मामले को ठंडे बस्ते में डाला : जसकरन सिंह, अध्यक्ष, किसान यूनियन, अमृतसर
  • कमेटी के लोग सरकार के ही हैं : जसकरन सिंह, अध्यक्ष, किसान यूनियन, अमृतसर
  • सुप्रीम कोर्ट तीनों कृषि कानून रद्द करे : जसकरन सिंह, अध्यक्ष, किसान यूनियन, अमृतसर
  • किसानों की मौत का दुख हम सबको है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • पीएम नरेंद्र मोदी की संवेदना किसानों के साथ है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • राकेश टिकैत ने आज भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि हम इसे नहीं मानते हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • हमारे लिए किसानों के हित सर्वोपरि है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • क्या कमेटी उचित लोगों के लिए बनी है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • हम किसी भी दल से सिफारिश नहीं कराना चाह रहे हैं, चोर चोर मौसेरे भाई हैं : भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष, BKU(भानु)
  • सुप्रीम कोर्ट कृषि कानूनों का रद्द करवाएगा : भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष, BKU(भानु)
  • भाजपा ने 60 किसानों को मरवा दिया है : भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष, BKU(भानु)
  • पूरे देश को एकजुट होकर तानाशाह प्रधानमंत्री को हटाना होगा : भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष, BKU(भानु)
  • किसान नेताओं को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए : अरुणेश राय, लखनऊ, दर्शक
  • किसानों को कमेटी के पास नहीं जाना चाहिए : संजीव कुमार, होशियारपुर, दर्शक
  • सरकार जानबुझ कर देरी कर रही है : संजीव कुमार, होशियारपुर, दर्शक
  • क्या भाजपा नाकाबालियत को झुपाने की काम रही है : संजय वालिया, सहारनपुर, दर्शक
  • आज कुछ लोग इसे टुकड़े टुकड़े गैंग कह रहे हैं : संजय वालिया, सहारनपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

Supreme Court desh-ki-bahas Modi Government Fram Laws farmers-protest PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment