राजपथ पर किसानों ने ट्रैक्टर का आज के हवाले कर दिया (Photo Credit: न्यूज नेशन)
नई दिल्ली:
कृषि कानून (Agriculture Law) को लेकर देशभर में किसानों का प्रदर्शन जारी है. सोमवार सुबह कुछ किसान प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर लेकर इंडिया गेट के पास पहुंच गए. यहां पर उन्होंने ट्रैक्टर को पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस जब पहुंची तो सभी मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों में 12 से 15 लोग शामिल थे. इस बाबत तिलक मार्ग थाने में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. यह युवक पंजाब यूथ कांग्रेस के बताए गए हैं.
#WATCH: A tractor was set ablaze by unidentified persons near India Gate, today. DCP New Delhi says,"Around 15- 20 persons gathered here & tried to set a tractor on fire. The fire has been doused off & tractor was also removed. Those involved are being identified. Probe underway" pic.twitter.com/IKlOxq4mbj
— ANI (@ANI) September 28, 2020
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुबह 7 बजे के करीब 15-20 लोग ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. उन्होंने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजपथ पर हुई घटना से पुलिस के सुरक्षा इंतजाम सवालिया घेरे में, वहां ट्रैक्टर पहुंचना ही सबसे हैरान करने वाली बात है, फिर उसे आग के हवाले भी कर दिया गया