logo-image

किसानों को राहत, 500 रुपये के पुराने नोटों से बीज खरीदने पर लगी रोक हटी

देश में 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद किए जाने के बाद सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने किसानों को 500 रुपये के पुराने नोटों से बीज खरीदने की मंजूरी दे दी है।

Updated on: 21 Nov 2016, 04:46 PM

highlights

  • सरकार ने किसानों को 500 रुपये के पुराने नोटों से बीज खरीदने की मंजूरी दे दी है
  • सरकार पहले भी किसान क्रेडिट कार्ड से 25,000 रुपये निकालने की मंजूरी दे चुकी है

New Delhi:

देश में 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद किए जाने के बाद सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने किसानों को 500 रुपये के पुराने नोटों से बीज खरीदने की मंजूरी दे दी है। 

किसान अब 500 रुपये के पुराने नोटों से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीज खरीद केंद्रों, राष्ट्रीय और राज्य बीज निगम, कृषि विश्वविद्यालयों और आईसीएआर से बीज की खरीदारी कर पाएंगे।

इससे पहले सरकार ने किसानों को राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड से 25,000 रुपये निकालने की मंजूरी दी थी। बेहतर मॉनसून के बाद देश में इस बार अच्छी फसल होने का अनुमान है। 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लागू होने के बाद सरकार लगातार नियमों में ढ़ील दे रही है, हालांकि इसके बावजूद लोगों को नकदी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने कृषि मंत्रालय के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसमें कृषि मंत्रालय ने किसानों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से भी बीज खरीदने की छूट दिए जाने की मांग की थी।

कृषि मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में एयरलाइंस, रेलवे, पेट्रोल पंप और अस्पतालों की तरह ही किसानों को सरकारी बीज एजेंसियों से खाद और बीज की खरीद में पुराने नोटों को इस्तेमाल करने की इजाजत देने की मांग की थी।