logo-image

किसान आंदोलन- बातचीत का रास्ता खुला तो टकराव हो खत्म? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मोदी है तो मौका है'. प्रधानमंत्री की इस अपील को किसान क्या मानेंगे?

Updated on: 08 Feb 2021, 09:21 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मोदी है तो मौका है'. प्रधानमंत्री की इस अपील को किसान क्या मानेंगे? पीएम मोदी के इस बयान पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 'एमएसपी है, था और रहा है' लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर एक कानून बनेगा... देश भरोसे पर नहीं चलता है. यह संविधान और कानून पर चलता है. किसान आंदोलन- बातचीत का रास्ता खुला तो टकराव हो खत्म? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का पूरा मैनिफिस्टो नहीं पढ़ा है : डॉ. अजय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • अगर कांग्रेस का मैनिफिस्टो पढ़ा है तो उसकी अनुसार कानून लागू करे : डॉ. अजय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • किसान कैसे सरकार से बात करेंगे? : डॉ. अजय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • पीएम नरेंद्र मोदी जब बोलते हैं तो लगता है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता बोल रहे हैं : डॉ. अजय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • पंजाब कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एपीएमसी के अंदर है : डॉ. अजय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • 2017 में सीएम कैप्टन ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग लाई थी, जिसका हम विरोध करते हैं : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • 2017 में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग लाई थी, जिसका हम विरोध करते हैं : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • केंद्र सरकार के कानून के तहत प्राइवेट मंडियां आ जाएंगी, तो सरकारी मंडियां बंद हो जाएंगी : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • एमएसपी का कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से कोई संबंध नहीं है : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • 2017 में सीएम कैप्टन ने दो काले कानून लाए थे : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत सजा का प्रावधान : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • कांग्रेस की सरकार आते ही 2017 में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कानून पास किया गया : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • पंजाब के कानून का किसानों और अकाली दल ने विरोध किया है : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • इससे लगता है कि केंद्र के कानून का पंजाब सरकार लागू करेगी : मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल 
  • नेताजी के नाम वोट नहीं मांगते हैं : बादल देवनाथ, TMC नेता
  • जैसे राम के नाम पर चंदा और वोट मांगते हैं, लेकिन हम नेता जी के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं : बादल देवनाथ, TMC नेता
  • पीएम मोदी नकली रविंद्रनाथ टैगोर लग रहे हैं : बादल देवनाथ, TMC नेता
  • महापुरुषों का हम सम्मान करते हैं : बादल देवनाथ, TMC नेता
  • पीएम नरेंद्र मोदी को सोच समझ कर बात करनी चाहिए : बादल देवनाथ, TMC नेता
  • किसानों से बातचीत करने को हम तैयार हैं, हम उनकी मांगें मानने के लिए तैयार हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • ये लोग सिर्फ आंदोलनजीवी नहीं है, ये परजीवी हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • केंद्र के कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कानून के तहत किसी किसान सजा नहीं हो सकती है और न ही कोई जुर्माना लगेगा : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • सरकार एपीएमसी को मजबूत कर रही है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • कांग्रेस किसानों को बरगला रही है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • पंजाब में कांग्रेस टॉवर तोड़वा रही है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • किसानों की जमीन नहीं जाएगी : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • पंजाब में कांग्रेस क्यों नहीं काले कानून ठीक कर लेती : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
  • कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है, जिसका जवाब जनता देती है : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
  • किसान हमारे अन्नदाता हैं, उन्हें कभी भलाबुरा नहीं कहा गया है : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
  • विपक्षी लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
  • किसान आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश न करे कांग्रेस  : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU
  • कुछ आसामाजिक तत्व किसानों के आंदोलन में घुस गए हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पहले पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग रद्द करो, फिर... : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • क्या पंजाब की जनता को नेटवर्क नहीं चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पंजाब में विदेशी कंपनियां हैं कि नहीं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • तृणमूल कांग्रेस घबरा गई है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अब ये ज्ञान बांट रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी कैसे बोलना चाहिए : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सिख समुदाय को बदनाम करने की साजिश की गई : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कृषि मंत्री ने संसद में कहा कि इस कानून में आखिर क्या काला है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष अपनी राजनीति रोटियां सेकने की कोशिश कर रहा है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश के प्रधानमंत्री का मैं सम्मान करता हूं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप करोड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पीएम मोदी ने सिर्फ दूसरे लोगों का उपहास किया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मोदी जी आंदोलन करें तो देशभक्ति : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पीएम मोदी को वक्तव्य सोच समझ कर बोलना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब बीजेपी के कार्यकर्ता गले में प्याज डालकर प्रदर्शन करते हैं तो वे देशप्रेमी, लेकिन जब कोई और प्रदर्शन करते हैं तो वे देशविरोधी हो जाते हैं : सनी केथ, लुधियाना, दर्शक
  • किसान आंदोलनकारी है या आतंकवादी : सनी केथ, लुधियाना, दर्शक
  • किसान आंदोलन से हमारे देश को छवि खराब हो रही है : अर्चना खरे, भोपाल, दर्शक
  • जरूरी है कि सरकार किसानों से बात कर इसका समाधान निकाले : अर्चना खरे, भोपाल, दर्शक