logo-image

Video: 26 जनवरी जैसी घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस का मेगा प्लान

Farmer Protest: तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान कृषि कानूनों को लेकर अपनी जिद में अड़े हैं तो सरकार अपनी जिद में. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में जमकर बवाल किया था.

Updated on: 03 Feb 2021, 07:42 PM

नई दिल्ली:

Farmer Protest: तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान कृषि कानूनों को लेकर अपनी जिद में अड़े हैं तो सरकार अपनी जिद में. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में जमकर बवाल किया था. दिल्ली में किसान दोबारा प्रवेश न कर जाए, इसे लेकर दिल्ली पुलिस गाजीपुर बार्डर को बैरिकेडिंग से मजबूत कर रही है. 

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से बनाई गई बैरिकेडिंग को और मजबूत किया जा रहा है. पहले तीन फीट ऊंची कांक्रिट वॉल बनाई गई थी, लेकिन अब इसे मिट्टी डालकर और ऊंचा किया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस की तरफ से 16 लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी. 

माना जा रहा है कि छह फरवरी को चक्काजाम की घोषणा को देखकर दिल्ली पुलिस ने बार्डर की सिक्योरिटी को और ज्यादा बढ़ा दिया है. रात के समय दिल्ली पुलिस की ओर से काम कराया जा रहा है.