किसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर पर किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के अलग-अलग किसान संगठनों का आंदोलन लगातार 74वें दिन भी जारी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
26 जनवरी हिंसा से जुड़े दो आरोपियों की तस्वीर जारी

26 जनवरी हिंसा से जुड़े दो आरोपियों की तस्वीर जारी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के अलग-अलग किसान संगठनों का आंदोलन लगातार 74वें दिन भी जारी है. कानून के विरोध में किसानों ने शनिवार को देशव्यापी चक्का जाम किया, जो शांतिपूर्ण रूप से खत्म हुआ. हालांकि, किसानों के चक्का जाम को देखते हुए देश के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने सभी संवेदनशील बॉर्डरों को पूरी तरह से सील कर दिया था. राजधानी दिल्ली में शनिवार को न तो चक्का जाम की इजाजत थी और न ही किसी भी प्रकार के प्रोटेस्ट की इजाजत थी. बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है और किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

Advertisment

 रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आंदोलनरत किसानों के मसले के समाधान को लेकर सरकार के रुख का स्पष्ट करते हुए रविवार को कहा कि सरकार फिर से किसान यूनियनों के साथ बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन अगर कोई नया प्रस्ताव लेकर आए तो सरकार फिर से वार्ता शुरू कर सकती है. गोयल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार बातचीत के जरिए मसले का समाधान करना चाहती है और इसके लिए किसान यूनियनों को एक के बाद एक प्रस्ताव दिए गए हैं.

नए केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन की राह पकड़े किसानों की अगुवाई करने वाले यूनियनों के नेताओं के साथ 10 दौर की मंत्रिसमूह की वार्ताओं में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल शामिल रहे हैं.

उन्होंने कहा, "किसानों के मसले को लेकर मोदी सरकार संवेदनशील है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं और पूरी सरकारी बातचीत के जरिए मसले का समाधान करने को तैयार हैं."

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है, लेकिन इसके लिए किसी को पहल तो करनी होगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसानों को अगर नए कानूनों से कोई आपत्ति है तो वे बताएं, उसका समाधान करने के लिए सरकार तैयार है.

उन्होंने कहा कि किसानों को कुछ मसलों को लेकर गुमराह किया जा रहा है. गोयल ने कहा कि कुछ लोग किसानों के मन में आशंकाएं पैदा करके उनको गुमराह करने में सफल रहे हैं.

उन्होंने कहा, "किसान भ्रमित हैं और सरकार उनके भ्रम को दूर करना चाहती है. हमने किसानों के मसले समाधान के लिए एक के बाद एक प्रस्ताव दिए, मगर मुझे मीडिया रिपोर्ट में सुनने को मिलता है 'तारीख पे तारीख' जो गलत है. इसलिए कहा तो यह जाना चाहिए कि केंद्र सरकार ने 'प्रस्ताव के बाद प्रस्ताव' दिया."

Source : News Nation Bureau

Burari violence delhi-violence chakka-jam farmers-protest farm-laws farmers 26 January Violence
      
Advertisment