logo-image
Live

Chakka Jam: देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ किसानों का चक्का जाम

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज चक्का जाम का ऐलान किया था, जो शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया है.

Updated on: 06 Feb 2021, 03:21 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार 73वें दिन भी जारी है. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान संगठनों द्वारा शनिवार, 6 फरवरी को देशभर में किया गया चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर देशभर में शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम किया था. हरियाणा और पंजाब में किसानों के चक्का जाम का प्रभावशाली असर देखने को मिला. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल और स्टेट हाईवे बंद किए. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के पलवल में पलवल-आगरा हाईवे से गुजर रही एंबुलेंस को रास्ता दिया और आगे जाने दिया. बता दें कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद देशभर में शासन-प्रशासन चक्का जाम को लेकर अलर्ट था.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

हरियाणा के पलवल में पलवल-आगरा हाईवे पर बैठे आंदोलनकारी किसानों ने एंबुलेंस के लिए जगह खाली कराई और बिना रोक-टोक जाने दिया.


calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

देशभर में किसानों का शांतिपूर्ण चक्का जाम खत्म

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किसानों द्वारा दिए गए 'चक्का जाम' के आह्वान के तहत प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया; अमृतसर में दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोल्डन गेट के पास प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए.


 


calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम के तहत प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर में दिल्ली-अमृतसर हाईवे पूरी तरह से बंद किया.


calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

तेलंगाना: किसानों चक्काजाम के तहत हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक राजमार्ग पर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया.


calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

चक्का जाम के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर माहौल शांतिपूर्ण. भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात.


calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली के शहीदी पार्क में प्रदर्शन कर रहे 55 लोगों को हिरासत में लिया गया.


calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

दिल्ली में 55 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए.

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली के आईटीओ से आ रही हैं बवाल की खबरें. 

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि ये आंदोलन रोटी को तिजोरी में बंद करने से बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि वे 2 अक्टूबर तक कहीं नहीं जाएंगे और यहीं डटे रहेंगे.

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

केरल में पुलिसकर्मियों से भिड़े प्रदर्शनकारी किसान.

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

चक्का जाम के 3 घंटे का आधा समय बीत चुका है. इस दौरान देशभर के किसी भी इलाके से हिंसा जैसी कोई खबर नहीं आई है. कुछ जगहों पर पुलिस ने एहतियातन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

जम्मू: मोबाइल टावर पर चढ़े प्रदर्शनकारी किसान. इलाके में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान मौजूद.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

हरियाणा के सोनीपत में आंदोलनकारी किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर सड़क बंद की. हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद.

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात. 

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

शंभू बॉर्डर पर इंटरनेट बंद है. हजारों जवान तैनात किए गए हैं.

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

आंदोलनकारी किसानों ने हरियाणा के पलवल में बंद किए रोड.


calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

किसानों ने जम्मू में पठानकोट-जम्मू हाईवे किया बंद.


calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

प्रदर्शनकारियों ने शाहजहांपुर बॉर्डर (राजस्थान-हरियाणा) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया.


calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

पंजाब के अमृतसर और मोहाली में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें बंद की.


calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम के तहत बेंगलुरू के येलहंका पुलिस स्टेशन के बाहर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया.


calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बंद कर दिया है. किसानों ने हाईवे बंद करने के लिए वहां ट्रैक्टर खड़े कर दिए हैं.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

किसान नेताओं से शनिवार शाम बात कर सकते हैं केंद्र सरकार के अधिकारी: सूत्र

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

खान मार्केट और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन भी किए गए बंद.


calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन भी बंद किए गए.

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

दिल्ली मेट्रो ने मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं.

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एहतियात कई मेट्रो स्टेशन बंद किए.

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

लोनी बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.


calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है.


calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

हरियाणा: किसान संगठनों के चक्का जाम को देखते हुए पलवल में सुरक्षा कड़ी की गई है.







 





calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

किसान संगठनों द्वारा देशभर में आज चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए शाहजहांपुर बॉर्डर (दिल्ली-राजस्थान बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. स्थिति को देखते हुए इन मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद किए जा सकते हैं.


calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली में 50 हजार से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरा-मिलिट्री फोर्स के जवान भी हैं.

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है.


calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

शनिवार को होने वाले चक्का जाम से गाजीपुर के किसानों ने दूरी बना ली है. उनका कहना है कि हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि 26 जनवरी की घटना के बाद अब ऐसा करना गलत है.

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

दिल्ली के आईटीओ में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग की है.


calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित मिंटो ब्रिज की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम को देखते हुए लाल किला में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने जबरदस्त बैरिकेडिंग की है और वॉटर कैनन भी लगाए गए हैं.


calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

हरियाणा और पंजाब में चक्का जाम का प्रभावशाली असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, दोनों ही राज्यों में शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

चक्का जाम में शामिल होने वाले किसान 3 बजे 1 मिनट तक हॉर्न बजाकर किसान एकता का संकेत देते हुए कार्यक्रम खत्म करेंगे.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

दिल्ली और NCR में चक्का जाम नहीं होगा. मोर्चा ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में हो रहे विरोध स्थल पहले से ही चक्का जाम मोड में हैं. दिल्ली में प्रवेश करने के लिए सभी सड़कें खुली रहेंगी. हालांकि, जिन जगहों पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है, वे बंद रहेंगे.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

किसानों का कहना है कि शनिवार को होने वाला चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अहिंसक होगा.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

किसानों के चक्का जाम में देशभर के सभी नेशनल और स्टेट हाईवे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद रहेंगे. इमरजेंसी और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम की कॉल वापस लेने पर राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के किसानों को स्टैंड बाई में रखने का फैसला लिया गया है.

calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

चक्का जाम पर राकेश टिकैत ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान शनिवार को सड़क पर जाम नहीं लगाएंगे, बल्कि शांतिपूर्वक जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे."