उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में जैसन नाम के एक चिपैंजी की मौत हो गई है। वह सभी जानवरों में अधिक लोकप्रिय था।
जेसन की मौत के बाद चिड़ियाघर में मातम छा गया।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने शव पर फूल व माला चढ़ाकर जेसन को अंतिम विदाई दी।
जेसन की मौत के बाद मादा चिंपैंजी निकिता भी काफी दुखी है।
जेसन 35 वर्ष का था। उसे 2007 में मैसूर चिड़ियाघर से लखनऊ लाया गया था। इसके बदले में एक मादा जिराफ, एक नर जेब्रा और सारस की एक जोड़ी को लखनऊ से मैसूर भेजा गया था।
बताया जा रहा है कि वह सामान्य रूप से भोजन नहीं ले पा रहा था। वह काफी बीमार था। इसको लेकर पशु चिकित्सकों ने बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के विशेषज्ञों से संपर्क किया गया। उन्हें पत्र लिखा गया।
देखभाल के दौरान रात के वक्त जेसन को बेहोश देखकर उसे फौरन लखनऊ चिड़ियाघर के पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS