logo-image

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक: रिपोर्ट

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश है और वह अपनी यह स्थिति अगले दशक तक बनाए रखेगा।

Updated on: 29 Jul 2017, 07:27 PM

नई दिल्ली:

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश है और वह अपनी यह स्थिति अगले दशक तक बनाए रखेगा। खाद्य एवं कृषि संगठन(एफएओ) और आर्थिक सहयोग संगठन(ओईसीडी) की एक रिपोट में यह जानकारी दी गई है।

ओईसीडी-एफएओ कृषि परिदृश्य 2016-2017 की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पिछले साल 15.6 लाख टन बीफ का निर्यात किया था और उम्मीद की जा रही है कि भारत विश्व में तीसरे सबसे बड़े बीफ निर्यातक की अपनी यह स्थिति बनाए रखेगा।

भारत 2026 में 19.3 लाख टन के निर्यात के साथ विश्व के 16 प्रतिशत बीफ का निर्यातक होगा। हालांकि निर्यात होने वाले बीफ के प्रकार को स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन ज्यादातर निर्यात होने वाला मांस भैंसों का रहा है। जैसा कि रिपोर्ट बताती है कि म्यांमार ने भारत से जानवरों का आयात किया।

ओईसीडी के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले साल 363,000 टन बीफ का आयात किया था और अगले दशक तक यह आंकड़ा बना रहेगा।

और पढ़ें: गोरक्षकों की हिंसा पर मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हम हिंसा के खिलाफ

एफएओ के अनुसार, 2016 में कुल 1.09 करोड़ टन बीफ निर्यात हुआ था और 2026 तक 1.24 करोड़ टन की वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। इस रिपोर्ट में विश्व में बीफ निर्यातक देशों में ब्राजील पहले स्थान पर, जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।

और पढ़ें: तिरंगा पर महबूबा के बयान से नाराज बीजेपी लेकिन गठबंधन पर नहीं कोई संकट