फानी तूफान पुरी में तट से टकराया, 180 KMP की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं, जाने अब तक के अपडेट्स

प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकारी इंतजामों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकारी इंतजामों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
फानी तूफान पुरी में तट से टकराया, 180 KMP की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं, जाने अब तक के अपडेट्स

फानी चक्रवात ने ओडिशा के पुरी तट को हिट किया (ANI)

फानी तूफान ओडिशा के पुरी में तट से टकरा गया है. वहां 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और समंदर में काफी ऊंची लहरें उठ हैं. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकारी इंतजामों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

Advertisment

फानी तूफान को लेकर जानें अब तक के अपडेट्स

  • बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों ने आज से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. फानी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां पहले कर दी गई हैं.
  • कोलकाता एयरपोर्ट आज रात 9:30 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा.
  • फानी तूफान के कारण ओडिशा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. वहीं संचार सेवा भी ठप हो गया है.
  • ओडिशा के मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद भुवनेश्वर में बैठक कर रहे हैं. वहीं पुरी में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे के लिए अपनी चुनावी जनसभाओं को रद्द कर दिया है.मौसम विभाग के मुताबिक, फानी तूफान सुबह करीब 9 बजे पुरी के तट से टकरा चुका है.
  • फानी के चलते 10 और ट्रेनों को रद्द किया गया है.अब तक 157 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.
  • ओडिशा तट से टकराने के बाद फानी कमजोर होते हुए उत्तर पूर्व की बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तब उसकी रफ्तार अधिकतम 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाएगी.
  • ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, झारखंड और केरल में NDRF की कई टीमें राहत और बचाव के लिए लगाई गई हैं. कई राज्यों की NDRF टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है.
  • फानी के चलते राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी.
  • फानी को देखते हुए 34 राहत दलों और 3 तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है. भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है.इसके अलावा राहत के लिए 4 हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं.
  • फानी से ओडिशा के करीब 10 हजार गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे.
  • स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है.
  • ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को रात साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया. भुवनेश्वर एयरपोर्ट 24 घंटे तक बंद रहेगा, जबकि कोलकाता एयरपोर्ट शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.
  • फानी के खतरे को देखते हुए ओडिशा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +916742534177 जारी किया गया है.
congress rahul gandhi ndrf Rescue Operation Fani cyclone Fani puri coastal area
      
Advertisment