हिंदी के विख्यात कवि कुंवर नारायण का निधन

हिंदी के विख्यात कवि कुंवर नारायण का 90 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कुंवर नारायण लगातार पांच दशकों से लिखते आ रहे थे। उनकी पहली पुस्तक 'चक्रव्यूह' 1956 में प्रकाशित हुई थी।

हिंदी के विख्यात कवि कुंवर नारायण का 90 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कुंवर नारायण लगातार पांच दशकों से लिखते आ रहे थे। उनकी पहली पुस्तक 'चक्रव्यूह' 1956 में प्रकाशित हुई थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
हिंदी के विख्यात कवि कुंवर नारायण का निधन

कवि कुंवर नारायण (फाइल फोटो)

हिंदी के विख्यात कवि कुंवर नारायण का 90 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कुंवर नारायण लगातार पांच दशकों से लिखते आ रहे थे। उनकी पहली पुस्तक 'चक्रव्यूह' 1956 में प्रकाशित हुई थी।

Advertisment

उन्हें 1995 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। नारायण को 2009 में पद्म भूषण से नवाजा गया था।

रजा फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी और प्रसिद्ध कवि अशोक वाजपेयी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'एक बेहतरीन सोच, सिनेमा, कविता, दर्शन और संगीत के गंभीर और रसिक होने के साथ-साथ कुंवर नारायण को एक सभ्य इंसान, उनकी उदारता, शांत स्वभाव, प्रेरक प्रेरणा और रचनात्मक उपस्थिति के लिए याद किया जाएगा।'

नहीं रहीं मशहूर अदाकारा श्यामा, बरसात की रात, आर-पार समेत 175 फिल्मों में किया था काम

नारायण उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के मूल निवासी थे और उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर किया था। कविताओं के इतर उन्होंने कई उपन्यास, अनुवाद और साहित्यिक आलोचना का लेखन किया था।

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

famous hindi poet kunwar narayan is no more
Advertisment