झारखंड में लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक-युवती की पीट-पीट कर हत्या

झारखंड के गुमला में एक युवक-युवती को लिव इन रिलेशनशिप में रहने की वजह से पीट-पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
झारखंड में लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक-युवती की पीट-पीट कर हत्या

प्रतीकात्मक फोटो

झारखंड के गुमला में एक युवक-युवती को लिव इन रिलेशनशिप में रहने की वजह से पीट-पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक जिले के खटगांव नामक गांव में घटना से पहले तहलू राम (65), उनकी पत्नी लखपती देवी (55) और उनकी बेटी रुनी कुमारी के साथ (19) के साथ गांव वालों झपड़ हुई थी।

23 वर्षीय युवक नंदलाल केरेकेटा की मौत को लेकर कहासुनी कर रहे थे। दरअसल तहलू राम की बेटी के साथ नंदलाल लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था।

पुलिस ने बताया कि तीनों को पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई। घटना में दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों घायल लड़कियों की पहचान नहीं हो पाई।

इससे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज किए जाने पर नंदलाल को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। थाने से भागने पर वह कुएं में गिर गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। गांव के लोग नंदलाल की मौत को लेकर गुस्से में थे।

HIGHLIGHTS

  • गुमला में लिव इन में रह रहे युवक युवती की हत्या
  • गांव वालों ने पीट-पीट कर की हत्या

Source : IANS

Gumla Live in Relationship Ranchi Jharkhand
      
Advertisment