Advertisment

बिहार में परिवार को मिली चौगुनी खुशी, महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

बिहार में परिवार को मिली चौगुनी खुशी, महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

author-image
IANS
New Update
Family got

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिससे उसके घर में खुशी चौगुनी बढ़ गई।

शंकर सरैया तनसरिया गांव की महिला उषा देवी (36) की सूनी कोख शादी के दस साल बाद भरी। इस खबर को सुनते ही उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उषा एक साथ चार बच्चे को जन्म दिया, जन्मे बच्चों में तीन लड़का व एक लड़की है।

परिजनों के मुताबिक, सोमवार को उषा को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई, उसे तत्काल मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला स्थित डा. ज्योति झा के नसिर्ंग होम में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के द्वारा चार बच्चों ने जन्म लिया।

डॉ. झा बताती हैं कि प्रसव समय से पहले सात माह में हुआ है, जिस कारण बच्चों का वजन कम है। वजन कम होने के कारण चारों बच्चे डॉक्टर की निगरानी में है। शिशु रोग विशेषज्ञ डा सुमित कुमार बच्चों का इलाज चल रहा है।

शंकर सरैया तनसरिया गांवों के किसान चंदन सिंह की शादी के दस साल पहले हुई थी। इसके बाद जब पत्नी उषा गर्भवती हुई तो परिवार वाले बेहद खुश थे।

चंदन बताते हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी का नियमित चेकअप महिला चिकित्सक डा. ज्योति झा से करवाया। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंट से गर्भ में तीन बच्चे रहने की जानकारी थी।

चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं। एक बच्चा कुछ ज्यादा कमजोर बताया जा रहा है। इस खबर को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment