दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी संजीव कुमार, पंजाब के राजपुर निवासी लखविंदर सिंह, दिल्ली के रहने वाले राजवीर सिंह, अनिल पॉल, दुष्यंत और राजकुमार के रूप में हुई है।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने विभिन्न देशों के कुल 225 पासपोर्ट और बड़ी संख्या में नकली वीजा स्टिकर बरामद किए हैं।
यादव ने आगे बताया कि पुलिस ने फर्जी वीजा तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली आपत्तिजनक सामग्री भी भारी मात्रा में जब्त की है।
अधिक जानकारी का इंतजार है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS