छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छात्रावास में रहने वाली छह साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि छात्रावास की महिला कर्मचारी का पति है।
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के एर्नाबोर थाना क्षेत्र के पोंटाकेबिन छात्रावास में छह वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी और जांच करने के बाद आवासीय विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पति राजू को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता ने आरोपी की शिनाख्त भी की है।
बता दें कि इस घटना को लेकर खूब हंगामा भी हुआ। जिस छात्रावास में छात्रा रहती है उसमें कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। मगर सभी बंद हैं। इसके चलते पुलिस को आरोपी की तलाश के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS