संजीव बाल्यान ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में वोटिंग पर नाराजगी जताई

मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने मुस्लिम महिलाओं की बुर्के में वोटिंग पर नाराजगी जताई है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
संजीव बाल्यान ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में वोटिंग पर नाराजगी जताई

संजीव बाल्यान

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग जारी है. मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने मुस्लिम महिलाओं की बुर्के में वोटिंग पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि बुर्के में मुस्लिम महिलाएं फर्जी वोटिंग कर रही हैं. इनके बुर्के की जांच की जाए और चेहरा देखकर ही इन्हें वोट डालने दिया जाए.

Advertisment

संजीव बाल्यान ने कहा, 'इन महिलाओं से कहा जाए कि ये बुर्का हटाकर वोटिंग करें नहीं तो वो इस वोटिंग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे और दोबारा वोटिंग कराए जाने की मांग करेंगे. अगर मेरी बात पर गौर नहीं किया गया तो मैं दोबारा वोटिंग कराए जाने के लिए शिकायत दर्ज करवाउंगा.'

first phase 91 Lok Sab BJP Candidate Sanjiv Balyan Union Minister Sanjiv Balyan Muzaffarnagar BJP candidate Dr. Sanjiv Balyan lok sabha elections first phase Sanjiv Balyan angry form burkha women voting Womens Voting in Burkha Face of Burkhan Women
      
Advertisment