अब सोशल मीडिया पर दोस्ती करना होगा और आसान, फेसबुक नए तकनीक पर कर रहा काम

फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे आप अपने दोस्तों के दोस्तों से भी दोस्ती कर पाएंगे।

फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे आप अपने दोस्तों के दोस्तों से भी दोस्ती कर पाएंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अब सोशल मीडिया पर दोस्ती करना होगा और आसान, फेसबुक नए तकनीक पर कर रहा काम

फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे आप अपने दोस्तों के दोस्तों से भी दोस्ती कर पाएंगे। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर से यूजर्स को ढेर सारे संभावित कनेक्शन की सूची एक बटन 'गेट टू नो फ्रेंड्स' पर क्लिक करने से मिलेगी।

Advertisment

यह विकल्प फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसमें ना सिर्फ संभावित दोस्तों की सूची दी जाती है, बल्कि कौन से कार्यक्रम को दोनों पसंद करेंगे, किन-किन पेजों को वे लाइक करेंगे, वे कहां रहते हैं और कहां काम करते हैं, जैसी सूची भी दी जाएगी।

फेसबुक एक और फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो उसके मैसेंजर एप के साथ काम करेगा। यह यूजर्स को एक दूसरे के साथ मिलने के लिए समय तय करने को कहेगा।

इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने 'डिस्कवर पीपल' नाम का फीचर शुरू किया था, जो यूजर्स को ग्रुप और इवेंट्स के माध्यम से नए दोस्त बनाने में मदद करता है।

HIGHLIGHTS

  • फेसबुक नए फीचर पर कर रहा काम, दोस्ती होगी और आसान
  • इस फीचर से यूजर्स को ढेर सारे संभावित कनेक्शन की सूची एक बटन 'गेट टू नो फ्रेंड्स' का होगा विकल्प

Source : IANS

Facebook facebook company facbook friend feature
Advertisment