logo-image

फेसबुक ने दी जानकारी, कहा- हैकर्स ने चुराए करीब तीन करोड़ यूजर्स के डेटा

इससे पहले फेसबुक ने कहा था कि एक सुरक्षा खामी के चलते ऐसा हुआ और इसके चलते हैकर्स को इन यूजर्स के खातों का अधिकार मिल गया.

Updated on: 13 Oct 2018, 12:06 AM

नई दिल्ली:

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया है कि पिछले महीने करीब 3 करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगाया गया है. बताया जा रहा है कि करीब 2 करोड़ 90 लाख यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से डेटा चोरी होने की भी बात सामने आई है. इस बात की जानकारी फेसबुक ने खुद दी है. मामला तब सामने आया था जब हाल ही में कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट खुद ब खुद लॉगआउट हो जा रहे थे.

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट विभाग के उपाध्यक्ष गाय रोसेन ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, 'हम अब जानते हैं कि पहले हमने जितना सोचा था, उसके तुलना में कम लोग इस साइबर अटैक से प्रभावित हुए हैं.'

इससे पहले फेसबुक ने कहा था कि एक सुरक्षा खामी के चलते ऐसा हुआ और इसके चलते हैकर्स को इन यूजर्स के खातों का अधिकार मिल गया. हालांकि फेसबुक ने फिलहाल खामी को दूर कर दिया है और साइबर क्राइम विभाग को जानकारी दे दी है.

इसे भी पढ़ेंः फेसबुक पर महिलाओं ने नौकरी के विज्ञापन छिपने के लिए किया केस

बता दें कि इससे पहले भी कई बार फेसबुक से निजी जानकारी चुराई गई थी. जिसके बाद फेसबुक ने माफी मांगी थी.