अब फेसबुक कैमरे से सीधे कीजिए 'गो लाइव वीडियो चैट', कुछ यूजर्स को कंपनी ने दी सौगात

फेसबुक के कुछ यूजर्स अब फेसबुक कैमरा से 'गो लाइव' हो सकते हैं। यह विकल्प पहले स्टेटस अपडेट बॉक्स में 'लाइव' की दबाकर एक्टिव होता था।

फेसबुक के कुछ यूजर्स अब फेसबुक कैमरा से 'गो लाइव' हो सकते हैं। यह विकल्प पहले स्टेटस अपडेट बॉक्स में 'लाइव' की दबाकर एक्टिव होता था।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अब फेसबुक कैमरे से सीधे कीजिए 'गो लाइव वीडियो चैट', कुछ यूजर्स को कंपनी ने दी सौगात

प्रतीकात्मक फोटो

फेसबुक के कुछ यूजर्स अब फेसबुक कैमरा से 'गो लाइव' हो सकते हैं। यह विकल्प पहले स्टेटस अपडेट बॉक्स में 'लाइव' की दबाकर एक्टिव होता था। यह फीचर इंस्टाग्राम के 'लाइव' फीचर से मिलताजुलता है जिसे पिछले साल लांच किया गया था।

Advertisment

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स अब 'फेसबुक कैमरा स्क्रीन' के अंतगर्त आनेवाले इस फीचर का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा फेसबुक कैमरा से जुड़े सभी फंक्शंस को एक जोड़कर एक सिंगल स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें: स्नैपचैट की तरह गूगल भी लाएगा डिस्कवर फीचर

इन नए फीचर से आपको फेसबुक पोस्ट में लाइव वीडियो शेयर करने के विकल्प के बदले अपने फेसबुक 'स्टोरी' से गो लाइव का विकल्प मिलेगा। या फिर फेसबुक स्टोरी और पोस्ट दोनों में एक साथ 'गो लाइव' हो सकते हैं।

फेसबुक ने 2015 में लाइव स्ट्रीमिंग सेवा लांच किया था, जो पहले केवल मशहूर हस्तियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के लिए उपलब्ध था, बाद में यह फीचर सभी को मुहैया कराया गया।

ये भी पढ़ें: एयरटेल का जिओ से भी सस्ता ऑफर, 399 रूपए में 84 जीबी डाटा

HIGHLIGHTS

  • फेसबुक कैमरे से कीजिए सीधे 'गो लाइव वीडियो चैट'
  • कंपनी ने कुछ चुने हुए यूजर्स को दी सुविधा

Source : News Nation Bureau

Facebook facebook go live facebook go live feature
Advertisment