New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/80-GettyImages-586113558.jpg)
फेसबुक
नोटबंदी के फैसले पर नरेंद्र मोदी के फेसबुक इंडिया के उमंग बेदी का भी साथ मिल गया। ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट काफ्रेंस 2016 में फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उमंग बेदी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला कैश ऑन डिलीवरी जैसे तरीको को खत्म कर भारतीय ई कॉमर्स को बढ़ावा देगा।
Advertisment
उन्होंने कहा, 'इस फैसले कैश की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है लेकिन थोड़े समय के बाद यही देश के फायदे के लिए होगा। लंबे समय में ये कदम सरकार और व्यापार दोनो के लिए फायदेमंद साबित होगा।'
नोटबंदी पर अपनी निजी राय को बताते हुए उन्होंने कहा, 'ये कदम लोगो को डिजिटल की मुहिम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आने वाले समय में यह अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता को लाएगा।'
Source : News Nation Bureau