इंडियन ऑयल कॉर्परेशन लिमिटेड ने एक नई योजना शुरु की है जिसके तहत अब उपभोक्ता सोशल मीडिया के जरिए अपने रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग करा सकते हैं। आईओसी के उपभोक्ता फेसबुक और ट्विटर के जरिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं और साथ ही बुकिंग की जानकारी भी देख सकेंगे।
आईओसी ने कहा कि उन्होंने इस व्यवस्था की शुरुआत बुकिंग और डिलीवरी में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए किया है। इसके तहत उपभोक्ता पिछले तीन माह की बुकिंग की जानकारी भी ले सकता है।
फेसबुक से अपना रसोई गैस सिलेंडर बुक करने के लिए उपभोक्ता को अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आईओसी के फेसबुक पेज पर बुक नाओ के ऑपशन पर अपना अकाउंट कम्फर्म करना होगा।
यह भी पढ़ें : संसद में पारित हुआ आईआईएम बिल 2017, दे सकेंगे अब डिग्री
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपका नाम व ईमेल आईडी आ जाएगी। एलपीजी आइडी देने के बाद ईमेल आइडी गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड हो जाएगी। इसके बाद दोबारा बुक नाओ का विकल्प आएगा।
उपभोक्ताओं को नाम व एजेंसी का नाम दिखाई देगा। एक क्लिक करते ही सिलेंडर बुक हो जाएगा। इसके बाद बुकिंग की पुष्टि दिखाई देगी।
इसी प्रकार ट्विटर पर बुक करने के लिए उपभोक्ता को ट्विटर अकाउंट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद (एड द रेट इंडियन रिफिल) टाइप करके भेजना होगा।
पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्टर एलपीजीआईडी पर ट्वीट करना होगा।
यह भी पढ़ें : कोयला घोटाला: झारखंड के पूर्व CM मधु कोड़ा की सजा और जुर्माने पर दिल्ली HC लगाई रोक
Source : News Nation Bureau