पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है. वहीं ईरान में कोरोना दस्तक दे चुका है. ईरान में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 58 भारतीयों को वहां से सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, 'भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से अपने नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण की चपेट में घिरे ईरान से बाहर निकाला है.'
इससे पहले इस मामले में जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था, '58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला बैच ईरान से वापस भारत लाया जा रहा है, भारतीय वायुसेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर ने तेहरान से उड़ान भरी है और जल्द ही उसके हिंडन वायु सेना स्टेशन (गाजियाबाद) में उतरने की उम्मीद है.'
Source : News Nation Bureau