Advertisment

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार बीजिंग जाएंगी सुषमा स्वराज, SCO सम्मेलन में करेंगी शिरकत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक विदेश मंत्री 22 और 23 अप्रैल को चीन के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
डोकलाम विवाद के बाद पहली बार बीजिंग जाएंगी सुषमा स्वराज, SCO सम्मेलन में करेंगी शिरकत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

Advertisment

डोकलाम में हुए तनाव के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहली बार चीन की यात्रा पर जाएंगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक विदेश मंत्री 22 और 23 अप्रैल को चीन के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी।

चीन के किंगदाओ शहर में इस सम्मेलन का आयोजन होता है।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री का बीजिंग दौरा वैसे समय में हो रहा है, जब डोकलाम विवाद को लेकर जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है।

डोकलाम में जहां दोनों देशों के बीच करीब दो महीने तक सैन्य गतिरोध चला था वहीं चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को सीमाई अतिक्रमण करार दिया है।

इतना ही नहीं चीन ने 2018 में लगातार उत्तरी पैंगोंग के इलाके में घुसपैठ की और उसके सैनिक करीब 6 किलोमीटर अंदर तक भारतीय सीमा में घुस आए थे।

हालांकि चीन से सटी सीमा में तैनात आईटीबीपी के जवानों के विरोध के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब चीनी सैनिकों ने इस इलाके में घुसपैठ की हो।

बीजिंग की यात्रा के बाद सुषमा स्वराज 24 और 25 अप्रैल को मंगोलिया की यात्रा पर रहेंगी।

और पढ़ें: चीन के बाद अमेरिका ने एफ-18 फाइटर जेट के जरिये दक्षिण चीन सागर में दिखाया दम

HIGHLIGHTS

  • डोकलाम में हुए तनाव के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहली बार चीन की यात्रा पर जाएंगी
  • बीजिंग की यात्रा के बाद सुषमा स्वराज 24 और 25 अप्रैल को मंगोलिया की यात्रा पर रहेंगी

Source : News Nation Bureau

sushma swaraj china visit Sushma Swaraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment