किडनी फेल होने के कारण एम्स में भर्ती हूंः सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं किडनी की समस्या के कारण अभी एम्स में हूं मेरा डायलिसिस चल रहा है। भगवान कृष्ण की कृपा से मैं जिंदा हूं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
किडनी फेल होने के कारण एम्स में भर्ती हूंः सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

पिछले कुछ हफ्तों से किडनी की समस्या को लेकर एम्स भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य के बारे में ट्वीटर पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं किडनी की समस्या के कारण अभी एम्स में हूं मेरा डायलिसिस चल रहा है। भगवान कृष्ण की कृपा से मैं जिंदा हूं।

Advertisment

अस्पताल के सूत्रों ने कहा, ' उनकी हालत स्थिर है, उन्हें काफी समय से डायबिटिज़ है जो उनकी किडनी के काम करने पर असर डाल रहा है। वो इस समय डायलिसिस पर हैं।'

स्वारज कार्डियो-नियूरो विभाग में एडमिट हैं। कार्डियोथोरेसिक विभाग के प्रमुख बलराम एरन के नेतृत्व में डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

स्वराज पिछले 20 साल से डायबिटिज से परेशान हैं। वो अप्रैल महीने में भी एम्स में एडमिट हुई थीं। उस समय उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत थी।

Sushma Swaraj Kidney Ailment AIIMS
      
Advertisment