/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/04/sjai-57.jpg)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ( Photo Credit : ANI)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister S Jaishankar) चार दिन की ब्रिटेन यात्रा पर हैं. वह वहां पर जी-7 (G-7) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने गए हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को लंदन में ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल (UK Home Secretary Priti Patel) से मुलाकात की. दोनों राजनेताओं ने इस मुलाकात में माइग्रेशन आवर्जन और मोबिलिटी साझेदारी समझौतों पर चर्चा की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट ( Migration and Mobility Partnership Agreement) पर भी दस्तखत किए.
A fruitful meeting this morning with UK Home Secretary
Priti Patel. Signed the Migration and Mobility Partnership Agreement that would facilitate legal travel and encourage talent flows. The living bridge between India and UK will get stronger as a result: EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/ALdDfkbsmr— ANI (@ANI) May 4, 2021
बताया जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच यात्रा और प्रतिभाओं के प्रवाह को बढ़ावा मिलेगा . इस समझौते के बाद जयशंकर ने कहा कि आज सुबह ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के साथ सार्थक बैठक हुई और उक्त समझौतों पर दस्तखत किए गए.
Source : News Nation Bureau