झारखंड: गिरिडीह में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर किया धमाका, कई ट्रेनों के रूट बदले 

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रेल ट्रैक को कोई क्षति नहीं पहुंची है. मगर सुरक्षा के लिहाज से हावड़ा-दिल्ली रेल मांर्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली लाइन का परिचालन रोका गया है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
railway track

गिरिडीह में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर किया धमाका( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)

गिरिडीह के करीब रेलवे ट्रैक पर धमाके से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. यह घटना ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचीकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. रेलवे और स्थानीय पुलिस पहुंच मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.  झारखंड में गिरिडीह के करीब बुधवार देर रात नक्सलियों ने धमाका करके रेलवे ट्रैक को उड़ाने की कोशिश की. इसके बाद हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया. कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रेल ट्रैक को कोई क्षति नहीं पहुंची है. मगर सुरक्षा के लिहाज से हावड़ा-दिल्ली रेल मांर्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली लाइन का परिचालन रोका गया है. 

Advertisment

सूचना के बाद सुरक्षा को लेकर हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने  जाने वाली लाइन का परिचालन रोका गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात इस लाइन में ब्लास्ट हुआ. हालांकि, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हादसे में रेलवे ट्रैन को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज के कई ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर रोक दिया गया है

इन ट्रेनों का बदला रूट 

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या- 12307
हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 12321 
कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12312
शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12322
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 22824
आनंदर विहार-पुरी एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या- 12816

इस ट्रेन को किया रद्द

धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 13305

 

HIGHLIGHTS

  • रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने  जाने वाली लाइन का परिचालन रोका गया
  • हादसे में रेलवे ट्रैन को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है
  • सुरक्षा के लिहाज के कई ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर रोक दिया गया है
trains changed routes dhanbad division jharkhand Explosion on railway track railway track Railways
      
Advertisment