तमिलनाडु के ISRO परिसर में रहस्यमयी विस्फोट (एएनआई)
तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में मौजूद इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान) के प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स के बाहर रहस्यमयी विस्फोट की सूचना है।
तिरुनेलवेली में मौजूद इस विस्फोट में इसरो कॉम्प्लेक्स को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। परिसर के बाहर विस्फोट शनिवार की सुबह को हुआ था।
इसरो के मुख्य प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हादसा इसरो परिसर के बाहर हुआ और इसका इसरो से कोई लेना-देना नहीं है। धमाके में इसरो की किसी संपत्ति और किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।'
Incident happened outside the building and has nothing to do with ISRO. No damage to life and property: ISRO Chief PRO
— ANI (@ANI) September 24, 2017
अभी तक इस विस्फोट के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में मौजूद इसरो के प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स में रहस्यमयी विस्फोट की सूचना है
- तिरुनेलवेली में मौजूद इस विस्फोट में इसरो कॉम्प्लेक्स को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है
Source : News Nation Bureau