/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/30/blast-20.jpg)
blast ( Photo Credit : social media)
हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर के औद्योगिक क्षेत्र में साउथ ग्लास प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के फर्नेस सेक्शन में कंप्रेसर में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कम से कम 15 अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे को लेकर जांच जारी है. बताया जा रहा है कि उस समय कर्मचारी अपने काम में लगे हुए थे. तभी जोरदार धमाका हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन इस मामले में अलर्ट मोड पर है.
सीएम रेवंत रेड्डी ने शाद नगर दुर्घटना के संबंध में अधिकारियों को अलर्ट किया है. उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दुर्घटना स्थल पर उपस्थित कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम रेवंत रेड्डी ने निर्देश दिया कि राजस्व, पुलिस, अग्निशमन विभाग, श्रम, उद्योग और चिकित्सा दल घटनास्थल पर रहें और समन्वय में राहत प्रयासों को तेज करें. सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Source : News Nation Bureau