अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल, बीजेपी सांसद ने VC से मांगा जवाब

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र संघ कार्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक रहे मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद हो गया है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र संघ कार्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक रहे मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद हो गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल, बीजेपी सांसद ने VC से मांगा जवाब

एएमयू की दीवार पर लगी जिन्ना की तस्वीर जिसपर हुआ बवाल (फाइल फोटो)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र संघ कार्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक रहे मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद हो गया है।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के वाइस चांसलर तारिक मंसूर को चिट्ठी लिखकर जिन्ना की तस्वीर पर आपत्ति जताई है और इसके बारे में जानकारी मांगी है।

चिट्ठी में बीजेपी सांसद की तरफ से पूछा गया है कि किस वजह से देश का बंटवारा कराने वाले शख्स जिन्ना की तस्वीर AMU के दफ्तर में लगाई गई है।

सासंद ने कहा है कि पूरी दुनिया जानती है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के मुख्य सूत्रधार मोहम्मद अली जिन्ना ही थे। वर्तमान में भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ मुश्किलें खड़ी करता है तो ऐसे में जिन्ना की तस्वीर लगाना कितना तार्किक है।

और पढ़ें: AIIMS से रांची वापस भेजे गए लालू, अस्पताल में RJD समर्थकों का हंगामा

वीसी ने तो अभी इसका जवाब नहीं दिया है लेकिन एएमयू छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने बताया है कि जिन्ना की तस्वीर छात्र संघ यूनियन के हॉल में लगी हुई है।
उस्मानी ने कहा है कि साल 1938 में आयोजित एक कार्यक्रम में जिन्ना को छात्र संघ की आजीवन सदस्यता दी गई थी और वो यहां आए भी थे। उस्मानी ने दावा किया कि यूनियन हॉल में ऐसे 100 देशी-विदेशी शख्सियतों की तस्वीर लगी हुई जिन्हें आजवीन सदस्यता दी गई थी जिसमें जिन्ना भी शामिल हैं।

और पढ़ें: जब जहान्वी की टूटी-फूटी हिंदी का श्रीदेवी ने उड़ाया मज़ाक, वीडियो वायरल

Source : News Nation Bureau

AMU Aligarh Muslim University Mohammad Ali Jinnah
      
Advertisment