पाक उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट में हो सकते हैं शामिल, महमूद अख्तर से पूछताछ में हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में भारत द्वारा निष्कासित पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर ने कई और अहम ख़ुलासे किये हैं।

दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में भारत द्वारा निष्कासित पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर ने कई और अहम ख़ुलासे किये हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाक उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट में हो सकते हैं शामिल, महमूद अख्तर से पूछताछ में हुआ खुलासा

महमूद अख्तर से पूछताछ में हुए कई खुलासे

भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के द्वारा चल रहे जासूसी रैकेट में 16 और कर्मचारी का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में भारत द्वारा निष्कासित पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर ने कई और अहम ख़ुलासे किये हैं।

Advertisment

महमूद अख्तर ने बताया कि दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट से जुड़े हैं। उनके अनुसार ये सभी जासूस अलग-अलग क्षेत्रो में काम कर रहे हैं। भारतीय जांच एजेंसी को इस खुलासे की जांच करने को कहा गया है। अगर ये दावे सही पाए गए तो इन सब पर आगे की कार्रवाई के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद से पूछताछ की थी। कूटनीतिक नियमों के तहत दिल्ली पुलिस ने महमूद को गिरफ्तार तो नहीं किया लेकिन उसे 48 घंटे में भारत छोड़ने का फरमान सुनाया गया।

इस जासूसी रैकेट से जुड़े कई लोगों की अबतक गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें राजस्थान के नागौर से 3 लोग और एक सांसद के पीएम के रूप में काम करने वाले शख्स की भी इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।

Source : News Nation Bureau

pakistan spy Munavvar Saleem pakistan espionage case rajya-sabha
Advertisment