Advertisment

एग्जिट पोल 2018: त्रिपुरा और नागालैंड में कमल खिलने के आसार

मेघालय और नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एग्जिट पोल 2018: त्रिपुरा और नागालैंड में कमल खिलने के आसार

बीजेपी

Advertisment

मेघालय और नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। मेघालय में कुल 67 फीसदी मत डाले गए और नागालैंड में 75 फीसदी वोटिंग हुई।

18 फरवरी को त्रिपुरा की विधानसभा की 60 सीटों मे से 59 के लिए मतदान हुआ था जिसमें 75 फीसदी मतों का प्रयोग किया गया।

क्या बीजेपी तीनों राज्यों में अपनी सत्ता बना पाएगी? इन तीनों राज्य के चुनावों के परिणाम 3 मार्च को आएंगे। लेकिन उससे पहले दो एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी सरकार बनने के आसार हैं।

त्रिपुराः

त्रिपुरा में पिछले 25 सालों से वाम दल की सरकार है, लेकिन इस बार त्रिपुरा राज्य में बीजेपी आइपीएफटी के गठबंधन से सरकार बना सकती है।

'जन की बात-न्यूज एक्स' के एग्जिट पोल के मुताबिक, 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-आइपीएफटी गठबंधन को राज्य में 35 से 45 सीटें (51 फीसद मत) मिल सकती हैं। जबकि वाम दल की सीटें 50 से घटकर 14 से 23 (46 प्रतिशत मत) तक मिलेंगी।

हालांकि, 'एक्सिस माईइंडिया' के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 44 से 50 सीटें (49 प्रतिशत मत) और वाम दल को 9 से 15 सीटें (40 प्रतिशत मत) मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। अन्य को 11 प्रतिशत मत के साथ तीन सीटें हासिल हो सकती हैं।

और पढ़ें: नीरव मोदी की कंपनी ने दीवालिया होने के लिए अमेरिका में लगाई अर्जी

हालांकि, 'सी-वोटर एग्जिट पोल की अलग ही कहानी है। सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में वाम दल को 26 से 34 सीटें (44.3 प्रतिशत मत), बीजेपी गठबंधन को 24 से 32 सीटें (42.8 प्रतिशत मत) और कांग्रेस को दो सीटें (7.2 प्रतिशत मत) मिल सकती हैं।

मेघालयः

मेघालय राज्य की बात की जाए तो इसमें 'एक्सिस माईइंडिया' के एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि कांग्रेस 20 सीटों तक सिमट सकती है।

हालांकि, 'जन की बात-न्यूज एक्स' के एग्जिट पोल में संगमा नीत नेशनल पीपुल्स पार्टी को सबसे अधिक 23 से 27 (39 प्रतिशत मत), कांग्रेस को 13 से 17 सीटें (21 प्रतिशत मत) और बीजेपी को 8 से 12 सीटें (12 प्रतिशत मत) मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं।

'सी-वोटर' के एग्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय में कांग्रेस को 13 से 19 सीटें (36.5 प्रतिशत मत), नेशनल पीपुल्स पार्टी को 17 से 23 सीटें (29.4 प्रतिशत मत), बीजेपी को 4 से 8 सीटें (16.6 प्रतिशत मत), यूडीपी-एचएसपीडीपी को 8 से 12 सीटें (8.8 प्रतिशत मत) और अन्य को 5 से 9 सीटें (8.7 प्रतिशत मत) मिलने का अनुमान है।

नगालैंडः

नगालैंड में 'जन की बात-न्यूज एक्स' के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 60 सदस्यीय विधानसभा में 27 से 32 सीटें (48 प्रतिशत मत) मिलने का अनुमान है। जबकि, एनपीएफ को 20 से 25 सीटें (42 प्रतिशत मत) और कांग्रेस को दो सीटें (4.4 प्रतिशत मत) मिलने की संभावना है। जबकि अन्य को 5 से 7 सीटें (6 प्रतिशत मत) मिल सकती हैं।

'सी-वोटर' एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 25 से 31 सीटें (38.4 प्रतिशत मत), एपीएफ को 19 से 25 सीटें (27.1 प्रतिशत मत), कांग्रेस को 4 सीटें (19.7 प्रतिशत मत) और अन्य 6 से 10 सीटें (14.8 प्रतिशत मत) मिल सकती हैं।

और पढ़ेंः INX मीडिया मामला : CBI ने चिदंबरम के बेटे कार्ति को किया गिरफ्तार, लंदन से लौटने पर हुई गिरफ्तारी

और पढ़ेंः एलफिंस्टन स्टेशन ओवरब्रिज का आम आदमी के हाथ से हुआ उद्घाटन, सेना ने 117 दिन में किया तैयार

Source : News Nation Bureau

News in Hindi exit poll 2018 congress tripura exit poll nagaland elections north east exit poll BJP Assembly election 2018 nagaland exit poll meghalaya exit poll exit poll assembly election 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment