Exclusive: जेटली ने कहा, 'कालेधन पर विपक्षी दल एकजुट हो जाएं यह हमें सूट करेगा' (Video)

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने न्यूज नेशन टीवी से खास बातचीत करते हुए कई अहम खुलासे किए। उन्होंने कहा, नोटों की प्रिटिंग 6 महीने पहले से चल रही थी।'

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने न्यूज नेशन टीवी से खास बातचीत करते हुए कई अहम खुलासे किए। उन्होंने कहा, नोटों की प्रिटिंग 6 महीने पहले से चल रही थी।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Exclusive: जेटली ने कहा, 'कालेधन पर विपक्षी दल एकजुट हो जाएं यह हमें सूट करेगा' (Video)

अरुण जेटली, वित्त मंत्री

500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध से एक तरफ सरकार को उम्मीद है कि काले धन पर रोक लगेगी तो वहीं प्रतिबंध के ऐलान के बाद से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूज नेशन टीवी से खास बातचीत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'सरकार के इस फैसले को आम आदमी का समर्थन मिल रहा है।'

Advertisment

जेटली ने कहा कि जिन आम लोगों को इससे तकलीफ हो रही है वह भी कह रहे हैं कि हमें लाइन में लगना पड़ रहा है लेकिन यह देश के हित में है। जेटली ने शादी जैसे इवेंट में कैश की कमी के मसले पर कहा, 'जो काम ब्लैकमनी से कर सकते हैं, वह चेक के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसका किसी इवेंट से ताल्लुक नहीं है। 6 महीने पहले से करेंसी की प्रिंटिंग चल रही थी। इसलिए इसकी गोपनीयता रखना आवश्यक था।'

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन से किसानों को रही परेशानी पर जेटली ने कहा, 'इस देश के हर किसान के पास बैंक अकाउंट है। गरीब लोगों का जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोला गया। किसान को टैक्स नहीं देना होता है और उन्हें बैंक में पैसा जमा करने पर ब्याज भी मिलेगा।'

जेटली ने कहा, 'देश में यह स्वभाव है कि ब्लैक मनी में डील करना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। जब हम विकसित देश बनने की ओर अग्रसर हैं तो हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाए जाने पर जेटली ने कहा, 'जो लोग कालेधन पर निर्भर करते थे और उसका राजनीति में इस्तेमाल करते थे। स्वभाविक है ऐसे लोगों को थोड़ी दिक्कत होगी।'

और पढ़ें: नोटबंदी पर राहुल गांधी ने कहा, पता चल गया प्रधानमंत्री को कितनी है आम आदमी की चिंता

वित्त मंत्री ने कहा, 'विपक्षी दलों के ध्रुवीकरण में हमारे कोई विरोधी कालेधन के पक्ष में खड़े हो जाएं यह हमें सूट करता है।' उन्होंने कहा कि पिछली सरकार भी इस तरह की कार्रवाई कर सकती थी। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा, 'उन्हें बेबुनियाद बात करने की आदत है। मैं उस पर बात नहीं करना चाहता।'

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी को थी नोट को बैन किए जाने के फैसले की जानकारी

वित्त मंत्री ने दिल्ली में प्रदूषण के मसले पर कहा, 'इसे खत्म करने के लिए सभी राज्यों और लोगों को मिलजुल कर काम करना चाहिए। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।'

इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Let the Opposition support black money, it suits us,  says Jaitley

HIGHLIGHTS

  • वित्त मंत्री जेटली ने न्यूज नेशन से की Exclusive बातचीत
  • 6 महीने पहले से करेंसी की प्रिंटिंग चल रही थी: जेटली
  • केजरीवाल को बेबुनियाद बात करने का स्वभाव, उनपर बात नहीं करना चाहता: जेटली

Source : News Nation Bureau

Currency ban Arun Jaitley finance-minister demonetisation
Advertisment