पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) शिवशंकर मेनन ने कहा है कि नोटबंदी से आतंकियों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। न्यूज नेशन से Exclusive बातचीत में मेनन ने कहा कि आतंकी नए नोटों की भी कॉपी कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'सीमापार आतंकवाद पर नोटबंदी का असर नहीं होगा।'
Advertisment
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में एनकाउंटर के दौरान मारे गए आतंकियों के पास से 2000 रुपये के नए नोट मिले थे। जिसके बाद मेनन का बयान आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा था, 'सीमा पार से आतंकवाद को पैसा दिया जाता है। सीमा पार से जाली नोटों का धंधा हो रहा है। अब जरूरत आतंकवाद और कालेधन पर निर्णायक लड़ाई की है क्योंकि कालाधन और आतंकवाद देश को बर्बाद कर रहा है।'
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले मेनन शिवशंकर मेनन ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार भारत की कार्रवाई पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'पहले भी कई दफा भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है, लेकिन पहले ढिंढोरा नहीं पीटा गया। अगर हम इसके बारे में सभी को बता देंगे तो इसका कोई मतलब नहीं बचेगा। इससे हमें तात्कालिक शांति तो मिलेगी लेकिन भविष्य में तनाव बढ़ेगा।'
ट्रंप की जीत और पाकिस्तान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को 'आतंकी राष्ट्र' घोषित करने की बात कही है। पूर्व NSA ने कहा, 'नेताओं के चुनाव से पहले और बाद के बयान बदल जाते हैं।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रति अमेरिका के रूख में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर मेनन ने कहा कि उन्हें अपनी नीजि राय नहीं देनी चाहिए। शिवशंकर मेनन ने कहा कि भारत की परमाणु नीति की समीक्षा होनी चाहिए।
डेविड हेडली
मेनन से जब 2008 मुंबई आतंकी हमले (26/11) और उसके बारे में अमेरिका को जानकारी होने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें शक है कि अमेरिकन हमसे ज्यादा जानते थे।
उन्होंने कहा, 'हेडली सरकार के लिए काम करता था। उसकी बीवी ने कहा था कि वह एक आतंकी है। वह लश्कर और जैश के लिए काम करता था।' मुंबई आतंकी हमले का साजिशकर्ता डेविड हेडली अमेरिका की जेल में बंद है।
शिवशंकर मेनन मनमोहन सिंह की सरकार में 17 जनवरी 2011 से 28 मई 2014 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके हैं।