15 साल से भारत में डेरा, पहचान बदली, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया; दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी को लेकर खुलासा
कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया को ऑस्कर एकेडमी ने भेजा सदस्यता का न्योता
क्यूसीओ ने एमएसएमई को उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर पहुंचाया लाभ : पीयूष गोयल
‘कांग्रेस को दिक्कत क्या है, खुलकर बताएं’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण विरोध पर बोले मंत्री नितिन नबीन
नींद केवल व्यक्तिगत आदतों से नहीं, बल्कि वातावरण से भी प्रभावित होती है : अध्ययन
SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
देश में एचएनआई निवेश को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आईएफएससी को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत : वित्त मंत्री

JK: आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, डोडा के देसा इलाके में 30 मिनट तक फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

JK News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा के देसा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है.

JK News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा के देसा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Jammu and Kashmir

सुरक्षा बल (फाइल फोटो)( Photo Credit : Social Media)

JK News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है. रईसी, कठुआ और कुपवाड़ा इलाकों में बीते कुछ दिनों में आतंकी हमले हुए हैं. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा के देसा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़हाट से गूंज उठा. मिली जानकारी के मुताबिक करीब 30 मिनट तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चलती रही. हालांकि, अब गोलीबारी बंद हो गई.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, डोडा के देसा इलाके में आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से करीब 30 मिनट तक फायरिंग हुई. गोलीबारी अब बंद हो गई, तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है'

सुरक्षा बलों को आतंकियों के डोडा के देसा इलाके में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सक्रियता दिखाते हुए आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया था. खुद को घिरा हुआ पाकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 30 मिनट तक गोलीबारी होती रही. सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. चप्पे-चप्पे में आतंकियों की तलाश जारी है. कुछ दिन पहले भी डोडा इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : Naved Qureshi

Jammu kashmir Encounter J&k News
      
Advertisment