/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/15/jammu-and-kashmir-81.jpg)
सुरक्षा बल (फाइल फोटो)( Photo Credit : Social Media)
JK News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है. रईसी, कठुआ और कुपवाड़ा इलाकों में बीते कुछ दिनों में आतंकी हमले हुए हैं. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा के देसा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़हाट से गूंज उठा. मिली जानकारी के मुताबिक करीब 30 मिनट तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चलती रही. हालांकि, अब गोलीबारी बंद हो गई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, डोडा के देसा इलाके में आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से करीब 30 मिनट तक फायरिंग हुई. गोलीबारी अब बंद हो गई, तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है'
Exchange of fire between terrorists and security forces took place in Dessa area of Doda. Firing stopped now, search operation has been launched: J&K Police
— ANI (@ANI) July 15, 2024
सुरक्षा बलों को आतंकियों के डोडा के देसा इलाके में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सक्रियता दिखाते हुए आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया था. खुद को घिरा हुआ पाकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 30 मिनट तक गोलीबारी होती रही. सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. चप्पे-चप्पे में आतंकियों की तलाश जारी है. कुछ दिन पहले भी डोडा इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : Naved Qureshi