/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/06/71-AmitShah.jpg)
बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश चुनाव के आखिरी चरण के पहले बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने राज्य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया। उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के दौरान 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 8 मार्च को मतदान होना है।
शाह ने पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया। शाह ने कहा, 'मणिपुर समेत बीजेपी चार राज्यों (यूपी, उत्तराखंड और गोवा) में बीजेपी की सरकार बनेगी जबकि पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबला रहने की उम्मीद है।' पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे।
BJP winning four states including Manipur, Punjab to see three cornered race: @AmitShah,BJP President pic.twitter.com/9DyRQHswyf
— ANI (@ANI_news) March 6, 2017
छठे और सातवें चरण के दौरान पूर्वांचल की सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार दो दिन वाराणसी में रोड शो किया, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। एनडीए के सहयोगी मंत्री ने भी पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सवाल उठाया।
मोदी के रोड शो को लेकर हुए विवाद को लेकर शाह ने कहा, 'काशी का सांसद होने के नाते यह प्रधानमंत्री का दायित्व है। काशी 40 विधानसभा सीटों का केंद्र है और प्रधानमंत्री वहां प्रचार के लिए रुके थे। इसमें न तो कुछ नया है और नहीं कुछ ऐसा जिसे प्रधानमंत्री को नहीं करना चाहिए।'
वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जिसे पूर्वांचल की राजधानी भी माना जाता है। आखिरी चरण की सभी 40 सीटें पूर्वांचल से आती हैं। शाह ने कहा, 'अगर कोई सांसद अपने क्षेत्र में लोगों से मिलता है तो कोई इसे कैसे हताशा कह सकता है?'
बीजेपी के ही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर कहा था, 'इससे किसी किस्म की हताशा झलक रही है।' रोड शो को लेकर हुई आलोचनाओं का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि जिसने भी नरेंद्र मोदी का रोड शो देखा होगा, उसको पता लग गया होगा कि हताश होने की जरूरत नहीं है।
रामजस विवाद
क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से रामजस प्रदर्शन का कोई संबंध था, के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, 'मतगणना के बाद बंद हो जाएगा।'
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में आरएसएस की छात्र ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच झड़प हुई थी। दिल्ली की अदालत इस मामले में पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट तक तलब कर चुकी है।
पाक आतंकवाद
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दुर्रानी के मुंबई हमलों के लिए पाक आतंकी संगठन को जिम्मेदार बताए जाने को शाह ने भारतीय कूटनीति की जीत करार दिया।
शाह ने कहा, 'दुर्रानी ने जो भी कहा वह ठीक है। भारत शूरू से इस बात पर कायम रहा है और अब जो दुर्रानी कह रहे हैं वह हमारे लिए ठीक है।' शाह ने कहा हम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मुद्दा उठाते रहे हैं।
और पढ़ें: अखिलेश यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन का मामला
HIGHLIGHTS
- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया
- शाह ने पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया
Source : News Nation Bureau