कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में एसजीएसटी अधिनियम पारित

जम्मू और कश्मीर देश का एकमात्र राज्य रह गया है, जहां अखिल भारतीय कर व्यवस्था के एक जुलाई के लांच से पहले यह पारित नहीं हुआ है।

जम्मू और कश्मीर देश का एकमात्र राज्य रह गया है, जहां अखिल भारतीय कर व्यवस्था के एक जुलाई के लांच से पहले यह पारित नहीं हुआ है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में एसजीएसटी अधिनियम पारित

केरल द्वारा बुधवार को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) अधिनियम पारित करने के साथ जम्मू और कश्मीर देश का एकमात्र राज्य रह गया है, जहां अखिल भारतीय कर व्यवस्था के एक जुलाई के लांच से पहले यह पारित नहीं हुआ है।

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, 'जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने एसजीएसटी अधिनियम को मंजूरी दे दी है और एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं।'

जीएसटी पर लोकसभा में चर्चा आज, तो क्या 50 नई सेवाओं को टैक्स के दायरे में लाएगी सरकार?

केरल ने बुधवार को एक अध्यादेश जारी कर राज्य जीएसटी अधिनियम को मंजूरी दी, इससे पहले पश्चिम बंगाल ने 15 जून को संबंधित अध्यादेश जारी किया था। वित्त मंत्रालय ने कहा, 'इस प्रकार से समूचा देश जिसमें 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं, अब जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं।'

अगर आपने जमीन, इमारत लीज या रेंट पर दी है तो देना होगा जीएसटी

Source : IANS

kashmir GST jammu
      
Advertisment