मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी के 'नौकरी कहां है' वाले बयान पर ये क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी..

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री ने कहा था कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो आरक्षण कैसे दें?

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री ने कहा था कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो आरक्षण कैसे दें?

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी के 'नौकरी कहां है' वाले बयान पर ये क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी..

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष (पीटीआई)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नौकरियों में कमी वाले बयान को लेकर निशाना साधा है। राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट के साथ सोमवार को ट्वीट किया। रिपोर्ट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री ने कहा था कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो आरक्षण कैसे दें?  राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत बढ़िया सवाल (नितिन) गडकरी जी। हर भारतीय भी यही सवाल पूछ रहा है। नौकरियां कहां हैं।'

Advertisment

राहुल ने यह टिप्पणी गडकरी के उस बयान के बाद की है जिसमें उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र में पत्रकारों से कहा था कि आरक्षण रोजगार मिलने की गारंटी नहीं हैं, क्योंकि नौकरियां घट रही हैं। 

गडकरी ने सवालिया लहजे में कहा, 'चलिए मान लेते हैं कि आरक्षण दे दिया गया, लेकिन नौकरियां नहीं हैं। क्योंकि बैंकों में, आईटी की वजह से नौकरियां घट गई हैं। सरकारी भर्ती रूकी हुई है। नौकरियां कहां हैं?'

उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण के साथ समस्या यह है, 'पिछड़ापन राजनीतिक हित बन रहा है।'

गडकरी ने कहा, 'एक सोच यह है कि गरीब गरीब होता है, उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती। चाहे कोई भी धर्म हो..सभी समुदायों में एक ऐसा वर्ग है जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है, खाने के लिए कुछ नहीं है।'

और पढ़ें- अनुच्छेद 35A- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, संविधान पीठ को भेजने पर होगा विचार

उन्होंने आगे कहा, 'एक विचार यह भी है कि हमें हर समुदाय के गरीब वर्ग का ध्यान रखना चाहिए।'

Source : IANS

BJP congress rahul gandhi Nitin Gadkari Jobs Unemployment reservation
Advertisment