वित्त मंत्री अरुण जेटली को जेट'लाई' बताने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया है। जिसपर उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि हम इसपर विचार करेंगे।
गुरुवार को राज्यसभा सदस्य और बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि अरुण जेटली को जेट'लाई' कहकर उनका मजाक उड़ाया गया जो उनकी गरिमा के खिलाफ है।
उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति नायडू ने कहा, 'बीजेपी के सांसद भूपेंद्र यादव ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर नोटिस दिया है। हम इसपर विचार करेंगे।'
राहुल की टिप्पणी पर नायडू ने कहा, 'सदन के नेता (अरुण जेटली) और विपक्ष के नेता (गुलाम नबी आजाद) के बीच एक गंभीर समझौता हुआ था। इस समझौते पर टिप्पणी करने वाले सदन के बाहर कोई भी सदन या व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है।'
क्या है विवाद?
बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल नहीं उठाए थे।
सरकार के इस बयान के बाद गुजरात चुनाव के दौरान पैदा हुए इस विवाद को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सदन में जारी गतिरोध पर विराम लग गया। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग को लेकर गत एक सप्ताह से राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ था।
और पढ़ें: हार की समीक्षा के लिए शिमला में राहुल, MLA और कांस्टेबल के बीच मारपीट
मोदी ने कहा था कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए मणिशंकर अय्यर के घर में रात्रि भोज के दौरान पाकिस्तानियों के साथ मिलकर साजिश रची गई, जिसमें मनमोहन सिंह भी उपस्थित थे। इस बैठक में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और पाकिस्तान के उच्चायुक्त भी मौजूद थे।
जेटली की सफाई के बाद राहुल गांधी ने ट्विट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को आड़े हाथों लिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'थैंक्यू मिस्टर जेटलाई, देश को यह याद दिलाने के लिए कि हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका वह अर्थ नहीं होता, और जो अर्थ होता है, पीएम वह बात नहीं कहते।' उन्होंने ट्विट के साथ #BJPLies हैशटैग का इस्तेमाल किया।
और पढ़ें: पाक बोला, CPEC में बाधा डालने के भारत के मंसूबे को नाकाम किया जाएगा
Source : News Nation Bureau