Advertisment

मप्र में बोर्ड की विशेष परीक्षा के आवेदन 15 तक जमा हो सकेंगे

मप्र में बोर्ड की विशेष परीक्षा के आवेदन 15 तक जमा हो सकेंगे

author-image
IANS
New Update
Examination

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल ,हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2021 की विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है। पूर्व में यह 10 अगस्त निर्धारित थी। आवेदन में तारीख का इजाफा बाढ़ के कारण बने हालात को ध्यान में रखकर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी या जिनका परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है।

इस विषेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों को एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करने की सुविधा प्रदान की गई थी। विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने वाले छात्र जो किसी कारण से इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं, वो 11 से 15 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना पंजीयन निरस्त भी कर सकते हैं।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ऑफ लाइन परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी और नतीजे मूल्यांकन के आधार पर किए गए थे, इन नतीजों में सभी छात्र उत्तीर्ण हुए थे, मगर कई छात्र इस नतीजे से संतुष्ट नहीं है और वे परीक्षा देना चाहते हैं, इसी के मद्देनजर यह विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है।

पूर्व मंे मंडल ने आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त तय की थी मगर प्रदेश में अतिवृष्टि होने और ग्वालियर एवं चंबल संभाग में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। अब विशेष परीक्षा के लिए 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।

ज्ञात हो कि हाईस्कूल में नौ लाख से ज्यादा विद्यार्थी सम्मिलित हुए और सभी को उत्तीर्ण किया गया था, इसी तरह हायर सेकेंडरी में लगभग साढ़े छह लाख विद्यार्थी थे, उन्हें भी उत्तीर्ण घोषित किया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment