Advertisment

जेईई मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का एक और अवसर

जेईई मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का एक और अवसर

author-image
IANS
New Update
exam

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जेईई मेंस में शामिल होने के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है। इसके तहत आईआईटी में दाखिला पाने के इच्छुक छात्र अगले 24 घंटे के दौरान परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईइ मेंस 2021 के चौथे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। छात्र जेईई मेंस सेशन 4 के लिए अब 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए के मुताबिक, इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक छात्र जो अभी तक किन्ही कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, वे इस विशेष सुविधा के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। छात्रों को इसके लिए जेईई मेंस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

एनटीए के मुताबिक, छात्रों की ओर से लगातार यह मांग की जा रही थी। छात्रों की मांग थी कि उन्हें रजिस्ट्रेशन का एक और अवसर प्रदान किया जाए। छात्रों की ओर से लगातार की जा रही इस मांग को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

चौथे चरण की जेईई मेंस परीक्षाएं 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। जेईई (मेंस) सत्र 4 के लिए जिन छात्रों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।

देशभर के आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस्ड) 2021 की परीक्षा इस वर्ष 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। फिलहाल अभी जेईई मेंस के चौथे सत्र की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं।

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना को देखते हुए इस बार 334 शहरों में ये परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, जबकि पहले यह परीक्षाएं 232 शहरों में आयोजित की जानी थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पाराशर ने बताया कि इस बार प्रत्येक शिफ्ट के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। प्रत्येक शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों की संख्या 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment