/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/02/66-bhatia.jpg)
गौरव भाटिया
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली है। भाटिया पहले ही सपा के लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी प्रवक्ता जैसे सभी पदों से इस्तीफा दे चुके है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद भाटिया ने कहा,'मैं धन्यवाद अदा करना चाहूंगा अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी का जो लगातार नए राष्ट्र के निर्माण में लगे है। सपा में कई साल तक रहा लेकिन वहां लोहिया जी के उसूल समाप्त हो गए थे।' भाटिया ने मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनके काम से बहुत प्रेरित हूं।
Former Samajwadi Party leader and spokesperson Gaurav Bhatia joins BJP in Delhi. pic.twitter.com/33t0ms2BBJ
— ANI (@ANI_news) April 2, 2017
इसे भी पढ़ें: भारत की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सड़क सुरंग क्यों है खास, जानिए
भाटिया ने कहा,'अमित शाह जी ने कहा गौरव आप बीजेपी में आ जाओ चुनाव तो आते जाते रहते है लेकिन राष्ट्र निर्माण में हमें अच्छे लोगों की जरुरत है। मोदी जी के नए सोच में मेरी भी एक छोटी सी हिस्सेदारी हो। इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की है।'
बताया जाता है कि सपा के प्रवक्ता की लिस्ट में नाम नहीं शामिल करने की वजह से भाटिया नाराज हो गए थे। भाटिया दिल्ली में सपा का बड़ा चेहरा माने जाते थे।
Source : News Nation Bureau