/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/02/81-orop.jpg)
दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक के कथित तौर पर आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर केंद्र सरकार के फैसले से नाराज था। इसी वजह से ग्रेवाल और उनके कुछ साथी मंगलवार से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।
परिजनों के मुताबिक मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने जहर खा लिया।
The letter of ex-serviceman Ram Kishan Grewal who committed suicide to #Defenceminister over the issue of #OneRankOnePension scheme (OROP) pic.twitter.com/80MugaYMFS
— News Nation (@NewsNationTV) November 2, 2016
पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि मोदी राज में किसान और जवान दोनों जान दे रहे हैं।
मोदी राज में किसान और जवान दोनो आत्महत्या कर रहे हैं। https://t.co/9f5zJDxlZg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2016
रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रामकिशन की मौत हो गई। रामकिशन हरियाणा के रहने वाले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक सैनिक के परिवार से मिलने जाने का ऐलान किया है।