गुजरात: 9 साल पुराने हत्या के मामले में पूर्व BJP सांसद को मिली उम्रकैद की सजा

दूसरे दोषियो में सांसद का भतीजा शिवा सोलंकी, संजय चौहान, शैलेश पांड्या, पचन देसाई, उडाजी ठाकोर और पुलिस कांस्टेबल बहादुरसिंह वाडेर शामिल हैं.

दूसरे दोषियो में सांसद का भतीजा शिवा सोलंकी, संजय चौहान, शैलेश पांड्या, पचन देसाई, उडाजी ठाकोर और पुलिस कांस्टेबल बहादुरसिंह वाडेर शामिल हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
पति ने तलाक के बाद बीवी को हलाला के लिए तांत्रिक के हवाले किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत (Special Court) ने गुरुवार को जुलाई 2010 में आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के मामले में गुजरात के सौराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद दीनू बोघा (Ex BJP MP Dinu Bogha) और छह अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. अदालत ने छह जुलाई को इन सभी को दोषी करार दिया था और सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था. दूसरे दोषियो में सांसद का भतीजा शिवा सोलंकी, संजय चौहान, शैलेश पांड्या, पचन देसाई, उडाजी ठाकोर और पुलिस कांस्टेबल बहादुरसिंह वाडेर शामिल हैं.

उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत हत्या, 201 के तहत अपराध के सबूत गायब करने, आपराधिक षड्यंत्र के लिए 120 बी और हथियार या गोला-बारूद के अवैध कब्जे के लिए शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1) के तहत आरोप लगाए गए थे. एक सख्त फैसले में अदालत ने 195 गवाहों में से 105 के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया, जो बाद में मुकर गए थे. विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश के.एम. दवे ने सभी दोषियों पर संयुक्त रूप से 59,25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

Advertisment


यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम, अर्थव्यवस्था लक्ष्य पर मानी सरकार की बात

न्यायाधीश दवे ने निर्देश दिया कि इस राशि में से 11 लाख रुपये जेठवा के परिवार को दिए जाएंगे, जिसमें उनकी पत्नी के लिए पांच लाख रुपये का राष्ट्रीय बैंक में फिक्सड डिपॉजिट और मारे गए आरटीआई कार्यकर्ता के दो युवा बेटों के लिए तीन लाख रुपये शामिल हैं. गिर के जंगलों में अवैध खनन गतिविधियों को उजागर करने के लिए गुजरात उच्च न्यायालय के बाहर दो हमलावरों ने जेठवा की 20 जुलाई 2010 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

यह भी पढ़ें- अलकायदा चीफ के Video पर बोला भारत, ऐसी धमकियां हम सुनते रहते हैं...

HIGHLIGHTS

  • पू्र्व बीजेपी सांसद को उम्रकैद
  • सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • हत्या के आरोप में पूर्व बीजेपी सांसद को सजा
Gujrat Gujrat Crime News special cbi court Ex BJP MP gets Life sentence Ex BJP MP
Advertisment