रक्षा मंत्रालय ने कहा- आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को मिल रही थी OROP के तहत पेंशन

वन रैंक वन पेंशन पर आत्महत्या करने वाले पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल को संशोधित पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था।

वन रैंक वन पेंशन पर आत्महत्या करने वाले पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल को संशोधित पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
रक्षा मंत्रालय ने कहा- आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को मिल रही थी OROP के तहत पेंशन

गुरुवार को राम किशन ग्रेवाल ने आत्महत्या की थी (@ANI_news)

वन रैंक वन पेंशन पर आत्महत्या करने वाले पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल को संशोधित पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को ये खुलासा किया है।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ग्रेवाल को छठे वेतनमान OROP के अन्तर्गत तय रकम से कम पैसे मिले थे। हरियाणा के भिवानी जिले के एक बैंक की ब्रॉच की कैलकुलेशन में लगती की वजह से कम पैसे मिले थे। जिस पर अभी छानबीन चल रही है।

उन्होंने बताया कि ग्रेवाल ने मनोहर पर्रिकर से मिलने के लिए कोई अपॉइंटमेंट नहीं लिया था।

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को बताया कि सरकार ने 5507.47 करोड़ रुपए इस स्कीम के तहत चुका दिए हैं। सरकार पूर्व सैनिकों की भले के लिए प्रतिबद्ध है।

राम किशन ग्रेवाल हरियाणा के भिवानी के रहने वाले थे। ग्रेवाल वन रैंक वन पेंशन प्रदर्शन में भी शामिल थे। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के सरकारी कार्यलय के लॉन में ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली थी।

Source : News Nation Bureau

delhi OROP Ram kishan Grewal
Advertisment